Video: रेप की बात सुन आग बबुला हुए बीजेपी MLA ज्ञान तिवारी, कहा पहले घर तोड़ों पर अपराधी को तोड़ना!
Mar 10, 2023, 17:56 PM IST
Uttar Pradesh News: होली के दिन उत्तरप्रदेश के सीतापुर एक कुछ लोगों ने एक महिला के साथ उसके घर में धुसकर रेप करने की कोशिश की थी. इस बात की जानकारी मिलते ही बीजेपी MLA ज्ञान तिवारी उस लड़की के परिवार वाले से मिलने पहुंचे और वहां मौजूद पुलिस वाले को जमकर सुनाया,उन्होंने कहा कि योगी राज में किसी का रेप नहीं हो सकता, और जो भी ये करने की कोशिश करेगा उसके घर पर बुल्डोजर चलेगा. देखें वीडियो