कश्मीर घाटी में स्मार्ट मीटर लगाने की अभी जरूरत नहीं, ये गरीबों के लिए मुसीबत बनेगा!
Wed, 09 Aug 2023-4:47 pm,
Jammu & Kashmir: जम्मू कश्मीर भाजपा के उपाध्यक्ष सूफी यूसुफ ने कहा कि कश्मीर घाटी में बिजली डिपार्टमेंट की तरफ से स्मार्ट मीटर लगाने की अभी आवश्यकता नहीं है. उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि वह इस मामले को देखें क्योंकि जम्मू कश्मीर के लोगों की आर्थिक स्थिति पिछले कुछ वर्षों से बेहद खराब हुई है. उन्होंने कहा कि ऐसे में उनके लिए स्मार्ट मीटर लगाने के बाद बिजली की फीस में इजाफा होगा और जो गरीब लोग हैं उनको दिक्कत होगी. उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने हालांकि राहत की बात कही है, लेकिन ग्राउंड पर गरीब लोगों के घरों पर भी मीटर लगे हैं, जिसका बिल वह अदा नहीं कर पा रहे हैं.