Rahul Gandhi: भाजपा आदिवासियों के सारे जंगल खत्म करना चाहती है-राहुल गांधी
Mar 12, 2024, 20:14 PM IST
Rahul Gandhi: महाराष्ट्र के नंदुरबार से राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित किया. वहां उन्होंने 'आदिवासी न्याय सम्मेलन' में लोगों से कहा कि "बीजेपी आपसे कहती है कि आप वनवासी हो और फिर जंगल और वन को खत्म करती रहती है उसे अडानी को देती है. पीएम मोदी ने 20-25 अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपए का कर्जा माफ किया. लेकिन आदिवासियों, मजदूरों आदि का एक भी रुपया माफ नहीं किया है."