UP निकाय चुनाव में पसमांदा मुसलमानों को कैंडिडेट बनाएगी BJP!
Dec 15, 2022, 11:02 AM IST
BJP Pasmanda Muslim: भारतीय जनता पार्टी इस बार उत्तर प्रदेश में होने जा रहे निकाय चुनाव को लेकर बड़ा उलटफेर करने की तैयारी में है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी यूपी के सभी 17 नगर निगमों में पसमांदा मुसलमानों का सम्मेलन कराने जा रही है.वह पसमांदा मुस्लिम समाज को अपने साथ जोड़ने की रणनीति को लेकर बैठक करेगी. इसके अलावा स्थानीय चुनाव में बीजेपी पसमांदा मुस्लिम समाज के लोगों को उम्मीदवार भी बना सकती है. ऐसे में ऑल इंडिया मुस्लिम पसमांदा महाज के प्रदेश अध्यक्ष वसीम राइन ने बीजेपी के इस कदम का स्वागत किया है. उनका कहना है कि जबसे पीएम मोदी ने हमारे पसमांदा समाज को लेकर बोला है, तभी से सभी राजनीतिक संगठनों ने हमारे बारे में बात करना शुरू कर दिया है. इसके लिए हम पीएम मोदी का शुक्रगुजार हैं. देखें वीडियो