Fumio Kishida: जापान के PM फुमियो किशिदा के सभा में हुआ धमाका, बाल-बाल बची जान
Apr 15, 2023, 10:35 AM IST
Japan Blast: जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की सभा में धमाका हो गया है. धमाके में किशिदा की जान बाल-बाल बची है. धमाका जापान के वाकायामा में हुआ है, वे वहां भाषण देने गए थे. भाषण के दौरान वहां पाइप जैसी चीज गिरी, जिससे जारदार धमाका हो गया. देखें रिपोर्ट