Viral Video: नेत्रहीन दादी को दादा ने कहा पंतू आया है, पोते का पैर चुमकर दादी ने जताया प्यार!
May 07, 2023, 11:39 AM IST
Cute Dadi Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दादी अपने पोते से प्यार कर रही होती है, लेकिन दादी को दिखाई नहीं देता है, तो उसका पति जो उस बच्चे का दादा है वह कहता है कि पंतू आया है, दोनों बच्चे से ऐसे प्यार करते हैं मानों किसी ने उन दोनों को कोई खिलौना दे दिया हो. इस वीडियो को देख लोगों की आखें भर आईं, इस वीडियो को लोगों ने जमकर शेयर किया है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. देखें वीडियो