Video: 2012 से 2024 तक किया इतना ब्लड डोनेट, लोगों ने दिया `ब्लड वुमन` का खिताब!
Bilqees Aara: सोशल मीडिया पर कश्मीर की बिलकिस आरा काफी वायरल हो रही है. दरअसल बिलकिस आरा को कश्मीर की जनता ने 'ब्लड वुमन' के नाम से नवाजा है. क्योंकि पिछले 12 सालों में बिलकिस ने 35 यूनिट रक्तदान कर चुकी है. बिलकिस ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रक्तदान मेरा पेशा नहीं है. मैं एक मान्यता प्राप्त आशा कार्यकर्ता हूं लेकिन स्वैच्छिक आधार पर रक्तदान करना मेरा जुनून है. हमारा मजहब हमें सिखाता है कि एक जीवन बचाना पूरे दुनिया को बचाने के बराबर है.