ट्रैफिक लाइट हो जाए ब्लू तो कर दीजिए इंजन ऑफ , तो इंजन ऑफ प्लूशन गॉन
Nov 21, 2019, 15:25 PM IST
अगर हम आपसे ट्रैफिक लाइट्स को लेकर कोई सवाल करे तो आपके ज़हन में तीन कलर्स ही आएंगे ,लेकिन मुंबई में रहने वाली दो बहनों ने ट्रैफिक लाइट्स में ब्लू लाइट्स को भी जोड़ दिया है ,जो आलूदगी को कम करने के लिए होगी । ब्लू लाइट ऑन होने पर सभी वाहनों को इंजन बंद करने का इशारा होगा । इंजन बंद होने से आलूदगी में कमी आएगी