Assam: बच्चों को ले जा रही नाव नदी में पलटी, भीग गईं सारी किताबें
Nov 03, 2022, 18:21 PM IST
शरीफ उद्दीन अहमद गुवाहाटी: असम में कई ऐसे दुर्गम इलाके हैं जहां पर बच्चों का स्कूल जाना काफी मुश्किल है. असम का एक ऐसा ही इलाका है जूरिया. यहां मौजूद सुतिरपार में बच्चे नाव के जरिए रोज स्कूल जाते हैं. लेकिन यहां बृहस्पतिवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां स्कूल जा रही कई लड़कियां घायल हो गईं. अच्छी बात यह है कि अब तक किसी लड़की के मारे जाने की खबर नहीं है. बच्चे नाव से स्कूल जा रहे थे तभी नाव बीच नदी में पलट गई. इसके नतीजे में बच्चे नदी में डूब गए. मकामी लोगों ने तुरंत नदी में तैरकर डूबते हुए बच्चों को बचा लिया. इसलिए एक बड़ा हादसा होने से टल गया. हादसे में ज्यादातर छात्राएं घायल हुई हैं.