Video: गेटवे ऑफ इंडिया के पास पलटी नाव, एक की मौत, पांच गायब!
Boat Capsizes near Gateway of India: गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा की ओर जा रही एक बोट पानी में पलट गई. घटना आज शाम करीब 5 बजे की है. जेओसी के मुताबिक नाव एलीफेंटा के रास्ते में नीलकमल फेरी की तरफ जा रही थी, तभी नाव का संतुलन बिगड़ा और वह पलट गई. इस हादसे में 1 शख्स की मौत हो गई, वहीं 5 लोग लापता है, जिसकी तलाश में नेवी, कोस्ट गार्ड, JNPT और स्थानीय मछुआरे लगे हुए हैं.