VIDEO: श्रीनगर डल झील में डूबी BJP नेताओं की नाव, साथ में थे अनुराग ठाकुर और शहवनाज हुसैन
Dec 13, 2020, 22:31 PM IST
जम्मू-कश्मीर में आज डीडीसी चुनावों के छठें चरण के लिए वोटिंग हुई. वहीं अगले चरण के लिए चुनावी रैली कर रहे भाजपा के सीनियर नेता शहनवाज़ हुसैन और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ बड़ा हादसा पेश आया है. दरअसल श्रीनगर की डल झील में भाजपा नेताओं की नाव डूब गई. हालांकि जिस नाव में शहनावाज़ हुसैन और अनुराग ठाकुर सवार थे वो पूरी तरह महफूज़ है.