Mouni Roy Video: `बंगाली बाला` बनीं मौनी रॉय, बनाई प्यारी सी रील
Jun 24, 2023, 22:05 PM IST
Mouni Roy Video: मौनी रॉय सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शोयर किया है, जिसमें वो 'बंगाली बाला' बनकर सबका दिल लूट रही हैं. उन्होंने 'जा रे हट नटखट' पर रील बनाई है. वीडियो को फैंस का ख़ूब प्यार मिल रहा है. कैप्शन देते हुए मौनी ने लिखा-Lover of the classics.