Video: मेरे पिता किसी को धोखा नहीं देने वाले थे, वे बहुत जल्द सभी का कर्ज चुका देते- मानसी देसाई!
Aug 07, 2023, 08:42 AM IST
Nitin Desai Daughter: दिवंगत कला निर्देशक नितिन देसाई की मौत के बाद लगातार ये सवाल खड़े हो रहे हैं कि उन्होंने कर्जों की वजह से अपनी जान ले ली, सूत्रों के मुताबिक नितिन देसाई पर कई करोड़ों रुपये का कर्ज हो गया था, जिसे चुकाने में वह असमर्थ थे, लेकिन आज नितिन देसाई की बेटी मानसी देसाई ने प्रेस के सामने लोगों से अपील की है कि मेरे पिता पर गलत आरोप ना लगाए. मानसी देसाई ने कहा, 'आज इस प्रेसवर्ता के जरिए मैं यह कहना चाहती हूं कि मेरे पिता का किसी को धोखा देने का कोई इरादा नहीं था और वह सभी पेमेंट करने वाले थे, जिनका उन्होंने वादा किया था. कोविड महामारी की वजह से कोई काम नहीं था और स्टूडियो बंद था. इस वजह से, वह अपने नियमित पेमेंट नहीं कर पा रहे थे'