Vicky and Katrina spotted at airport: ब्लैक आउटफिट में ट्वीनिंग करते दिखे विक्की-कैटरीना, फैंस ने कहा Awwww
Jun 15, 2023, 21:07 PM IST
Vicky and Katrina spotted at airport: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॅाट किया गया. विक्की और कैटरीना बॉलीवुड के अल्टीमेट पावर कपल हैं. उनका एयरपोर्ट लुक बेहद शानदार था. उन्होंने मैचिंग ब्लैक हुडी, स्नीकर्स और ब्लैक लोअर पैंट को सनग्लासेस के साथ पेयर किया था. साथ ही विक्की ब्लैक कैप भी पहने थे. देखें वीडियो