Shaan Eid: टोपी लगाकर शान ने दी ईद की मुबारकबाद तो भड़क गए अंधभक्त, गालियों से भर दिया कमेंट बॉक्स!
Mon, 24 Apr 2023-6:08 pm,
Shaan Eid Photo Controversy: ईद के मौके पर बॉलीवुड के मशहूर सिंगर शान ने टोपी लगाकर एक पोस्ट किया था, जिसमें वह तमाम देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दे रहे थे. लेकिन ये बात कुछ अंधभक्त को पसंद नहीं आई, और वह शान को जमकर गाली देने लगे, इस बात से नाराज होकर शान ने लोगों के सामने अपनी बात रखने का फैसला किया और फिर लाइव आकर अपने इंस्टाग्राम पर लोगों को अपनी सोच से आगे बढ़ने की सलाह दी. देखें वीडियो