Video: जापानी प्रधानमंत्री को दोबारा मारने साजिश! लेकिन बाल-बाल बचे
Apr 15, 2023, 14:36 PM IST
Video: जापान के प्रधानमंत्री फ्यूमो किशीदा एक बम हादसे में बाल-बाल बच गए. वह वाकायामा में एक सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उनके बास स्मोक बम गिरा. हादसे में कीसी भी तरह के नुक्सान की खबर नहीं है. हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि सिक्योरिटी फोर्सेज लोगों को बचा रहे हैं.