Bihar: लड़की की दूसरी जगह शादी हुई तो भाई बनकर ससुराल पहुंच गया प्रेमी, और मनाया सुहागरात!
Nov 02, 2023, 23:50 PM IST
Bihar News: बेतिया से एक ऐसी प्रेम कहानी सामने आई है,जिसे देख और सुनकर आप भी हैरान हो जायेंगे.प्यार में इतना पागल होते आज तक किसी को भी आपने नहीं देखा होगा. दरअसल लड़की के घरवालों ने उसकी शादी किसी और से करा दी, जिसके बाद पागल प्रेमी अपनी ही प्रेमिका का भाई बनकर उसके साथ ससूराल पहुंच गया और रात होते ही उसके साथ सुहागरात मनाने लगा. ऐसा करते हुए लड़की के ससुरालवालों ने देख लिया और फिर इस बात की जानकारी लड़की के घरवालों को दी गई. लोग इस खबर को सुनकर काफी हैरान है. देखें वीडियो