Video: लड़के का डांस देख लोगों का याद आए माइकल जैक्सन, कैमरे में कैद करने पर मजबूर हुए राहगीर!
Michael Jackson Dance: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़का डांस कर रहा है. लड़के का डांस देख लोगों को माइकल जैक्सन की याद आ गई. लड़के का डांस इतना जबरदस्त था कि लोगों ने अपने कैमरे में लड़के के डांस को कैद कर लिया. लड़के का डांस जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने कहा "माइकल जैक्सन फिर से जिंदा हो गए". देखें वीडियो