`हसीना` के साथ `तमंचे पर डिस्को`, जमकर वायरल हुआ VIDEO, आप भी देखिए
Jan 06, 2021, 15:02 PM IST
हमीरपुर जिले में अवैध तमंचे के साथ डिस्को का वीडियो वायरल हो रहा है. एक नहीं, 2 नहीं पूरे तीन तमंचों के साथ युवक बिना किसी डर के कार्यक्रम में हथियारों का प्रदर्शन कर रहा है. स्टेज पर युवक तमंचे लहराते हुए थिरक रहा है. जिले के जरिया गांव के एक समारोह का वीडियो. वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है. पुलिस को युवक की तलाश है. आप भी देखिए वीडियो...