Video: फूटबॉल के साथ लड़के ने दिखाई कलाकारी, लोगों ने नाम दिया रोनाल्डो का बाप!
May 30, 2023, 20:47 PM IST
Viral Video: फूटबॉल के जादूगर रोनाल्डो (Ronaldo) का खेल देखने के लिए पूरी दुनिया बेताब रहती है. रोनाल्डो के गेंद के साथ जादूगरों लोगों को काफी पसंद आती है. लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का एक नहीं बल्कि दो फूटबॉल के साथ कालाकारी दिखा रहा है. वह लड़का फूटबॉल को अपने पैरों पर नचा रहा है.जिसे देख सभी हैरत कर रहे है, और लोगों ने इस लड़के का नाम रखा है रोनाल्डो का बाप, देखें वीडियो