Boy fainted in 12th Board Exam: परीक्षा हॉल में एक साथ 500 लड़कियों को देख बेहोश हुआ लड़का
Feb 02, 2023, 20:42 PM IST
Nalanda News: बिहार के नालंदा से एक अजीब-ओ-गरीब घटना सामने आ रही है. 12वीं के बोर्ड एग्जाम देने पहुंचा एक स्टूडेंट एग्जाम हॉल में बेहोश हो गया. दिलचस्प बाप ये हैं कि एग्जाम हॉल में उसके अलावा 499 लड़कियां थी. बताया जा रहा है कि एक साथ इतनी सारी लड़कियों को देख कर लड़का बेहोश हो गया. देखें इस पूरे मामले पर क्या है लड़के का कहना