ये बच्चा नहीं `रोनाल्डो का बाप` है, वीडियो देख लोगों ने किया कमेंट्स!
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बच्चा फुटबॉल खेलता हुआ नजर आ रहा है. बच्चा काफी बेहतरीन तरीके से फुटबॉल खेलता है. बच्चा अपनी स्किल का इस्तेमाल करके सभी को चकमा दे देता है, और फुटबॉल को सीधे गोल कर देता है. इस बच्चे को फुटबॉल खेलता देख लोगों को 'रोनाल्डो' की याद आ गई. लोगों ने वीडियो पर कमेंट्स किया है कि ये बच्चा नहीं 'रोनाल्डो का बाप' है. देखें वीडियो