Video: अगर आप भी करते हैं कार में आग से मजाक तो हो जाएं सावधान, दिल दहला देनावाला वीडियो आया सामने!
May 09, 2023, 20:12 PM IST
Fire in Car: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें चार दोस्त कार के अंदर बैठकर गाना गा रहे होते हैं. उनमें से एक लड़का कार के अंदर आग के साथ मजाक कर रहा होता है. देखते ही देखते गाड़ी में आग पकड़ लेता है और चारों चिल्लाने लगते हैं. कुछ ही वक्त में पूरे कार में धुंआ भर जाता है. और उन लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगती है. वीडियो काफी दिल दहला देने वाला है इसलिए कमजोर दिलवाले इसे ना देंखें.