Video: लड़के का खेल देख लोगों की फटी रह गई आंखे, कहा `ये बच्चा नहीं रोनाल्डो का बाप है`!
Boy Plays Football: सोशल मीडिया पर एक लड़का काफी तेजी से वायरल हो रहा है. लड़के के वायरल होने की वजह उसका फुटबॉल खेलने का तरीका है. लड़के का खेल देख सभी काफी हैरान हैं. लोग उस लड़के की तुलना मशहूर फुटबॉलर रोनाल्डो से करने लगे हैं. लड़का अपने दोस्तों के साथ घर के बाहर फुटबॉल खेलता है, और फिलहाल लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. देखें वीडियो