Viral video: सैलून में शाहरुख का गाना सुन आई प्रमिका की याद, तो फूट-फूटकर रोने लगा प्रेमी!
Mar 23, 2023, 18:42 PM IST
Funny viral Video: आम तौर पर जब आप दुखी होते है तो दर्द भरे गाने सुनकर आपके आंखों में आंसू आ जाते हैं, लेकिन लगता है इस लड़के की जिंदगी में कुछ ज्यादा ही दर्द भरा था. दरअसल ये लड़का एक सैलून में बैठकर अपने बाल कटा रहा था. लेकिन जैसे ही शाहरुख की फिल्म का गाना "सब कुछ भूला दिया" बचा वह फूट फूटकर रोने लगा. वहां मौजूद लोग को समझ नहीं आया कि वह आखिर ऐसा क्यों कर रहा है. किसी ने कहा कि लगता है इसे अपनी प्रेमिका की याद सता रही है. देखें वीडियो