Video: लड़का कर रहा था स्टंट, अचानक बीच में आ गई हिजाब गर्ल, और फिर जो हुआ वह देखने लायक!
May 22, 2023, 09:22 AM IST
Boy Stunt Video: सोशल मीडिया पर Karan Kill नाम के एक युट्यूबर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह सड़क पर स्टंट करता हुआ दिख रहा है. उसके स्टंट की वजह से सड़क पर जा रही एक मुस्लिम लड़की को काफी चोट लग जाती है, क्योंकि वह लड़की स्टंट करते वक्त उस लड़की के ऊपर गिर जाता है, जिससे वह लड़की भी सिर के बल जमीन पर गिर जाती है, जिससे उसको काफी चोटें आती है. इस घटना का लोगों ने जमकर विरोध किया है, और दिल्ली पुलिस से लड़के पर कार्रवाई करने की मांग की है. देखें वीडियो