शादी शुदा महिला ने कहा, `रात-रात भर हमसे करता था फ़ोन पर बात; लाल जोड़े में बैठी दुल्हन ने लौटा दी बरात
Uttar Pradesh News: यूपी के महोबा में एक शादी समारोह के दौरान अचानक दूल्हे की प्रेमिका के पहुंच जाने पर दुल्हन ने शादी से ही इनकार कर दिया. वहीं दूसरी ओर दूल्हे की प्रेमिका ने भी जमकर हंगामा किया और इस शादी को रुकवाया. दुल्हन पक्ष द्वारा सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले को शांत कराया. इसके बाद पुलिस सभी पक्षों को थाने में लेकर आई, जहां आपसी सहमति बनाने की कोशिश की गई. दुल्हन पक्ष ने शादी में हुए खर्च की अदायगी की मांग की है और शादी से इनकार कर दिया है, जबकि प्रेमिका दूल्हा बने प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी रही. लेकिन दूल्हा इस बात से साफ इंकार कर रहा है कि वह महिला जो खुद को उसकी प्रेमिका बता रही है. उसके साथ उसका कोई रिश्ता है. देखें वीडियो