सड़क पर दो पक्षों में हो रही लड़ाई का छत से विडियो बना रहा था लड़का, धोखे में चली गई जान
Mar 09, 2023, 20:21 PM IST
Bhagalpur Firing Video: बिहार के नवगछिया से एक बेहद दिल दहला देनी वाला वीडियो सामने आ रहा है. जहां होली में रंग लगा देने से दो पक्षों में मारपीट शुरू हो गया मारपीट इतना बढ़ गया कि बात गोली-बंदूक तक पहुंच गई, दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर गोली चलाना शुरू कर दिया, लेकिन उनमें से एक ने हवाई फायरिंग की जिससे मोहल्ले की छत पर खड़े एख शख्स को गोली लग गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना का लाइव वीडियो कैमरे में कैद हो गया.