Video: प्रेमिका के कहने पर मांग में भरा सिंदूर, घर वालों ने पीट-पीट कर दिया लाल
Jul 07, 2022, 14:04 PM IST
Nalanda Bihar Marriage: मर्ज़ी की शादी ना होने पर प्रेमिका ना जाने कैसी-कैसी हरकतें करते हैं. कई बार इन हरकतों का बुरी नतीजा भुगतना पड़ जाता है. ऐसा ही एक मामला बिहार के नालंदा से सामने आया है. दरअसल एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी से कहा था कि उसकी शादी में आकर वो मांग में सिंदूर भरे. फिर क्या वरमाला के समय लड़की के नजदीक पहुंचता है और वैसा ही करता है जैसे उसकी प्रेमिका कहती है. इसके बाद दुल्हन और दूल्हे वालों ने लड़की बुरी तरह धुनाई कर दी. इतना कि उसका चेहरा भी खराब हो गया और सूज भी गया. देखिए VIDEO.