परीक्षा हॉल में करती रही इतंजार, BPSC ने नहीं दिया सवाल, खाली हाथ लौटना पड़ा वापस!
BPSC Exam 2024: दो दिन पहले 13 दिसंबर को बीपीएससी की परीक्षा कराई गई. इस परीक्षा को देने देश के अलग-अलग राज्यों से हजारों की संख्या में अभ्यर्थी बिहार पहुंचे. उनमें से एक थी पारुल चौहान. पारुल चौहान दिल्ली से पटना पहुंची थी परीक्षा देने लेकिन उसे परीक्षा हॉल में 2 घंटे तक बैठने के बाद भी प्रश्न पत्र नहीं मिला. पारुल का कहना है कि उनके जैसे कई बच्चे प्रश्न पत्र का इंतजार करते रहे मगर काफी देर होने के बाद भी किसी को प्रश्न पत्र नहीं मिला. हालांकि बाकी हॉल में सभी बच्चे बीपीएससी की परीक्षा दे रहे थे. पारुल चौहान को वापस खाली हाथ लौटना पड़ा. इसके बाद पारुल चौहान ने एक वीडियो बनाकर बीपीएससी की पोल खोली. देखें वीडियो