Video: BPSC टीचर बनी तमन्ना भाटिया, स्त्री-2 के गाने पर जमकर मारे ठुमके!
BPSC Teacher Dance Video: सोशल मीडिया पर एक महिला शिक्षक की वीडियो काफी ट्रेंड कर रही है. इस वीडियो में वह स्त्री-2 के गाने पर जमकर ठुमका लगाती हुई नजर आ रही है. महिला शिक्षक स्कूल में क्लॉस के अंदर ही तमन्ना भाटिया को कॉपी करती दिख रही है. ये महिला शिक्षक BPSC पास करके टीचर बनी हैं, और 10+2 पॉलिटिकल साइंस पढ़ाती है. ये एक वायरल वीडियो है और ज़ी मीडिया इस वीडियो की किसी तरह से कोई पुष्टि नहीं करता है. देखें वीडियो