Video: सचिन के लिए एक और महिला ने भी छोड़ा अपना देश, शादी करने पहुंची भारत!
Viral Video: खजुराहो के रहने वाले सचिन सिंह की एक साल पहले पेरू की रहने बाली ब्रियट एन सेलमा से फेसबुक पर मुलाकात हुई थी. उन दोनों की मुलाकात देखते-देखते प्यार में बदल गई. अपने इस प्यार को पाने के लिए पेरू की रहने बाली ब्रियट एन सेलमा भारत पहुंची और सचिन के साथ शादी करने का फैसला किया. दोनों 25 दिनों से एक साथ रह रहे हैं. देखें वीडियो