Bride Dance Viral Video: वरमाला के बाद दुल्हन ने स्टेज पर उड़ाया गर्दा, शर्मा गया दूल्हा
Sep 11, 2022, 15:42 PM IST
Bride Dance Viral Video: सोशल मीडिया पर अकसर शादियों की वीडियो (Wedding Video) वायरल होते रहती हैं, जहां लोग डांस करते दिखते हैं. कही बारात में तो, कही संगीत सेरेमनी में तो कही तो दूल्हा-दुल्हन वरमाला (Dulha Dulhan Dance) में स्टेज पर ही डांस करने लगते हैं. ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वीडियो में देख सकते है कि दुल्हन स्टेज पर डांस कर रही है (Bride Dance Video) और दूल्हा बगल में खड़ा शर्मा रहा है. दुल्हन की डांस की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. देखें वीडियो