Jhansi: शादी से ज्यादा जरूरी परीक्षा, सात फेरे रोक परीक्षा हॉल पहुंची उत्तर प्रदेश की बेटी!
May 17, 2023, 22:14 PM IST
Jhansi Bride Gave Exam: उत्तर प्रदेश से एक बेहद दिलचस्प खबर सामने आई है, जहां एक लड़की दुल्हन के लिबास में परीक्षा हॉल पहुंच गई. जिसे देख सभी हैरान हो गए. लड़की का नाम कृष्णा राजपूत है और वह बीए अंतिम वर्ष की छात्रा है, 16 मई को उसकी शादी थी और समाजशास्त्र का पेपर भी, कृष्णा राजपूत ने पहले शादी की और फिर परीक्षा देने परीक्षा हॉल पहुंच गई, पत्रकारों को उसने बताया कि यहां से जाकर उसकी विदाई होगी. देखें वीडियो