Congo Viral video: `करप्शन` का जीता जागता उदाहरण फीता काटते ही ढह गया पुल!
Sep 08, 2022, 11:43 AM IST
Congo ribbon-cutting ceremony: वीडियो डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो की है जहां 'करप्शन' का जीता जागता उदाहरण देखने को मिला है जहां कांगो के एक नेता जैसे ही पुल का उद्घाटन करने पहुंचे वह पुल नीचे गिर गया औऱ नेता जी को किसी तरह संभाला गया और वहां से निकाला गया इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.