India-Pakistan Partition में बिछड़ गए थे भाई बहन, 75 साल बाद फिर ऐसे हुई मुलाकात
Fri, 29 Jul 2022-2:35 am,
brother and sister were separated in India-Pakistan Partition, after 75 years they met again like this aaz भारत और पाकिस्तान के बटवारे में ना जाने कितने परिवार अलग हुए और ना जाने कितने लोगों ने अपने रिश्तेदारों को हमेशा के लिए खो दिया. इनमें से आज भी कई लोग जिंदा हैं. हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर सभी हैरान हैं. दरअसल हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बटवारे के दौरान जुदा हुए दो भई बहनों के बारे में पता चला है. जानकारी के मुताबिक भाई हिंदुस्तान में है वहीं बहन पाकिस्तान में. इन दोनों की पहचान में पाकिस्तान के एक यूट्यूबर का बड़ा अहम योगदान रहा है. दरअसल पाकिस्तान के एक यूट्यूबर ने एक वीडियो डाला था. जिसके बाद ही भाई-बहन की पहचान हो सकी.