Devar Bhabhi Dance: देवरों ने भाभी की चुन्नी में लगाया परफ्यूम, खुशबू से झूमा पूरा समा!
Mar 21, 2023, 19:00 PM IST
Bhabhi Dance on Perfume Lagave Chunni Me: सोशल मीडिया पर भाभियों का डांस काफी वायरल होता है. लोगों को इस तरह का डांस देखना काफी पसंद भी है. ऐसे में एक डांस जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है वह है घूंघट वाली भाभी का डांस. इस वीडियो में भाभी शादी में अपने देवरो के साथ साड़ी में घूंघट ओढ़कर 'परफ्यूम लगावे चुन्नी में' जमकर नाच रही है. इस डांस को देख लोग काफी आनंद ले रहे हैं, और वीडियो को अपने दोस्तों में जमकर शेयर कर रहे हैं.