इस लड़के की ताकत का मुज़ाहिरा देख लोगों को याद आए Bruce Lee, वीडियो देख आप भी कहेंगे बात तो सही है!
Bruce Lee Martial Arts: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक नौजवान अपनी ताकत का मुज़ाहिरा करता नजर आ रहा है. लड़का लोहे की एक मोटी रॉड को अपने हाथों से मारकर टेढ़ा कर देता है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग लड़के की तुलना अपने जमाने के मशहूर अमेरिकी मार्शल आर्ट ब्रूस ली से कर रहे हैं. लोग इस वीडियो को काफी पसंद भी कर रहे हैं. देखें वीडियो