खून को जमा देने वाली सर्दी में LOC पर जवानों ने किया डांस, देखिए Video
Jan 16, 2022, 14:49 PM IST
कश्मीर में BSF के जवानों ने हाड़ कपा देने वाली सर्दी और बर्फ के बीच डांस किया. जवानों ने बिहू पर्व पर जश्न मनाया. असम में 14 जनवरी से तीन दिन तक बिहू मनाया जा रहा है. इस डांस का वीडियो ट्विटर पर वायरल हो गया है.