एमपी के दमोह में भाषण देते देते रोने लगी बसपा विधायक रामबाई सिंह!
Dec 21, 2022, 16:13 PM IST
Rambai Singh: मध्यप्रदेश के दमोह ज़िले के पथरिया से बीएसपी की विधायक रामबाई सिंह यूँ तो आये दिन किसी ना किसी मामले में सुर्ख़ियों में रहती हैं, लेकिन लोगों ने उनकी आँखों में आंसू शायद ही देखे हैं और इस बार रामबाई की फूट फूट कर रोने की तश्वीरें सामने आई है. बीएसपी की विधायक ने बताया कि इन आंसूओ के पीछे की वजह उनके पति और देवर का जेल में होना है. दरअसल दमोह में एक समारोह का आयोजन किया गया था और रामबाई इस आयोजन में भाषण दे रही थी इसी बीच भाषण देते हुए उन्हें जेल में बंद अपने पति और देवर की याद आ गई और वो भाषण देते हुए ही रोने लगी, जनता को सम्बोधित करते हुए रामबाई ने कहा कि मैं दुखी हूँ लेकिन टूटी नहीं हूँ. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों मिलकर उनके पीछे पड़े हुए है, और वो नहीं चाहते कि रामबाई फिर से चुनाव लड़ें, रामबाई ने ये भी साफ़ किया कि उनके पति और देवर को झूठे मामले में जेल में रखा गया है और उनके चुनाव की राह को रोका जा रहा है.