The World Most Expensive House Buckingham Palace: बकिंघम पैलेस है दुनिया का सबसे महंगा घर
Sep 07, 2022, 23:41 PM IST
The World Most Expensive House Buckingham Palace: आपने एक से बढ़कर एक शानदार और लग्ज़री घर देखे होंगे. लेकिन क्या आपने दुनिया का सबसे महंगा घर देखा है. आज हम आपको दुनिया के सबसे महंगे घर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके आगे मुकेश अंबानी का एंटीलिया भी फीका पड़ जाता है. द बिज़नेस टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन के शाही परिवार का घर बकिंघम पैलेस दुनिया का सबसे महंगा घर है, जिसकी क़ीमत क़रीब 1.3 बिलियन पाउंड यानी 2.24 बिलियन अमेरिकी डॉलर है. देखें खबर