Video: खाना समझकर डेढ़ लाख का मंगलसूत्र निगल गई भैंस, ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों को लगाने पड़े 60 टांके!
Oct 02, 2023, 20:49 PM IST
Buffalo Gulps Gold Mangalsutra: महाराष्ट्र से एक हैरान करने वाला केस सामने आ रहा है, जहां एक भैंस महिला का कीमती मंगलसूत्र खाना समझकर खा लेती है. महिला के मुताबिक मंगलसूत्र की कीमत डेढ़ लाख के करीब है. मंगलसूत्र को भैंस के पेट से निकालने के लिए डॉक्टरों ने भैंस के पेट का ऑपरेशन किया ऑपरेशन के बाद भैंस के पेट से ढाई तोले सोने का मंगलसूत्र बाहर निकला जिसे देख सभी डॉक्टर्स हैरान हो गए.. देखें वीडियो