छत से भैंस को नीचे उतारने के लिए बुलाना पड़ा क्रेन, बेहोशी की हालत में किया गया रेस्क्यू!
Aug 20, 2023, 11:38 AM IST
Buffalo Video: महेंद्रगढ़ जिले के गांव कोथल खुर्द में एक भैस सीढ़ी के रास्ते से मकान की छत पर बने चौबारे में पहुंच गई, जिसको देखकर गांव वाले भी हैरत में पड़ गए. गांव वालों ने बताया कि गांव कोथल खुर्द में सुबह लगभग दस बजे अमीलाल नम्बरदार पुत्र प्रकाशवीर की भैंस जीने के रास्ते छत पर जाकर चौबारे में पहुंच गई. पहले तो ग्रामीणों के द्वारा उसे नीचे उतारने के काफी कोशिश की गई. लेकिन सफलता नहीं मिली तो कई घंटों की मशक्कत के बाद क्रेन व फायर बिग्रेड को बुलाया गया. उसके बाद पशु चिकित्सक भी मौके पर पहुंचे और भैंस को बेहोशी की हालत में रेस्क्यू किया गया, जिसके बाद लोगों की मदद से भैंस को मशीन द्वारा लिफ्ट करके चौबारे से नीचे उतारा गया.