Building New India: हम हिंदू मुस्लिम की सियासत नहीं करते - बिहार सरकार में मंत्री Shahnawaz Hussain

Wed, 27 Oct 2021-10:07 pm,

Building New India: शाहनवाज़ हुसैन (Shahnawaz Hussai) ने कहा सर्व शिक्षा अभियान आया वो सबके लिए आया, वह ज़ात मज़हब के लिए नहीं आया. भारतीय जंता पार्टी कभी नहीं कहते कि हमने इतनों को दिया, इतनों को नहीं दिया. हम कहते हैं जो गरीब है वह हमारा है, चाहे वह हिंदू है या मुसलमान है, इस चश्में से हम सियासत नहीं करते हैं. ओवैसी साहब उनको ज़िम्मेदार बताएं जिन्होंने हुकूत में रहकर काम वहीं किया है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link