Bull Video: OYO रूम के बाहर बौराया सांढ; पहले महिला पर साधा निशाना, फिर बुजुर्ग को ठोका!
Oct 15, 2023, 15:54 PM IST
Bull Attack in Market: रेवाड़ी शहर की सड़क पर सांढों की वजह से आए दिन घटनाएं सामने आती है. ताजा मामला रेवाड़ी अनाज मंडी से सामने आया है. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यहां पहले एक गौवंश स्कूटी सवार महिला को टक्कर मारकर घायल करता है. जैसे-तैसे लोग बचाव करके सांढ को भागते हैं, जिसके बाद सांढ बाइक सवार बुजुर्ग पर हमला कर देता है.