Viral Video: मालिक हुआ बेहोश तो बैल बना सहारा; धक्का देकर पहुंचाया घर!
Viral Video: अक्सर कहा जाता है कि इंसानों से ज्यादा वफादार पालतू जानवर होता है. अगर आप किसी जानवर को पालते हैं तो वह आपको कभी मुसीबत में छोड़कर नहीं जाता है. ऐसे ही एक मामला ब्राज़ील से सामने आ रहा है, जहां एक शख्स शराब के नशे में इतना चूर हो गया कि वह अपने पैरों पर चलने की हालात में नहीं था. शख्स बेहोशी की हालत में गिर रहा था, तभी उसके पालतू बैल ने उसे सहारा दिया और धक्का देकर घर तक पहुंचाया. बैल की इस हरकत को देख लोग काफी हैरान हो रहे हैं, देखें वीडियो