bull on train: बिहार के इस ट्रेन में सफर करता दिखा सांड, लोगों का डर से बुरा हाल
Aug 05, 2022, 17:34 PM IST
Bull on train: Bull seen traveling in this train of Bihar, people are in bad condition due to fear aaz bihar viral video: आपने अक्सर देखा होगा कि बिहार की ट्रेन में लोगों के साथ साथ उनके बाकि समान भी जाते हैं जैसे दूध का केन, सब्जी, साइकिल आदि लेकिन आज जो मैं आपको दिखाने वाला हूं. उसे देख आपकी भी हालत खराब हो जाएगी जैसे उस ट्रेन में सफर करने वाले लोगों की हो गई. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे लोगों के बीच में एक सांड आ गया जिसे देख वहां मौजूद तमाम यात्रियों की डर से हालत खराब हो गई..यह वीडियो बिहार के जमालपुर की है. जहां मिर्जाचौकी से साहिबगंज जाने के दौरान मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन पर लोकल पैसेंजर में कुछ लोगों ने एक सांड को लाकर छोड़ दिया जिससे वहां मौजूद लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.