Video: बुलडोजर चला घर पर, पर चकनाचुर हुआ महिला का अरमान, बुढ़ापे में हुई बेघर!
Aug 07, 2023, 08:40 AM IST
Bulldozer action in Nuh: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला अपने टूटे हुए घर के पास बैठकर रो रही है, दरअसल प्रशासन ने कई लोगों के घरों पर बुलडोजर चला दिया, उसमें से एक घर इस महिला का भी है. इस उम्र महिला के सिर से उसका आशियाना छीनकर सरकार किसे सजा दे रही है, इस बात का जवाब तमाम लोग मांग रहे हैं. ऐसें में मशहूर शायर 'बशीर बद्र'की एक लाइन याद आती है, लोग टूट जाते हैं एक घर बनाने में, तुम तरस नहीं खाते बस्तियां जलाने में..