Assam News: असम के इस मदरसे पर सरकार ने क्यों चलाया बुलडोजर?
Aug 29, 2022, 23:25 PM IST
Bulldozer Action on Madarsa: असम के बरपेटा के जमी उल हुदा अकादमी मदरसे पर सरकार ने आज बुलडोजर चला दिया क्योंकि सरकार का कहना है कि इस मदरसे से जिहादी गतिविधियां चलाई जा रही थी. यहीं से ही दो अंसारुल बांग्ला टीम ABT जो एक बांग्लादेशी संगठन है उनको गिरफ्तार भी किया गया है. गिरफ्तार किए गए 2 जेहादी में ढकलीपारा से अकबर अली और जोकीखाटी से अब्दुल कलाम आजाद शामिल हैं. दोनों को सोराबोग से गिरफ्तार किया गया. स्थानीय अदालत ने 10 दिन की पुलिस कस्टडी दी है.....