Parliament Winter Session: `विपक्ष को रौंदने के लिए संसद में चला बुलडोजर`; LS के बाद RS से 45 MP सस्पेंड!
Mon, 18 Dec 2023-6:56 pm,
Parliament Winter Session 2023 Live Updates: आज पार्लियामेंट से 45 विपक्षी सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया है. इन सांसदों को सभापति की बात न मानने के इल्जाम में सस्पेंड किया गया है. सस्पेंड किए सांसदों में प्रमोद तिवारी, जयराम रमेश, मनोज झा, इमरान प्रतापगढ़ी, रामगोपाल यादव, केसी वेणुगोपाल, जावेद अली खान, महुआ माजी, रामनाथ ठाकुर, और शांतनु सेन शामिल हैं. इससे पहले लोकसभा से अधीर रंजन चौधरी समेत 33 सांसदों को पूरे सेशन के लिए सस्पेंड किया गया है. इन सांसदों को निलंबित करने का प्रस्ताव संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने पेश किया था. पार्लियामेंट से अब तक कुल 92 सांसदों को पूरे सेशन के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता और सस्पेंड सदस्यों में शामिल गौरव गोगोई ने इल्जाम लगाया कि सरकार विपक्ष को रौंदने के लिए संसद में बुलडोजर चला रही है. उन्होंने कहा, "यह देश के लोगों के मौलिक अधिकारों को रौंदने की प्रक्रिया है. यह साफ-साफ जाहिर करता है कि सरकार की मंशा सदन चलाने की नहीं है, सिर्फ गृह मंत्री की विफलता को छिपाने की है."